Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sanskriti School wins the first edition of the Under 13 Delhi Girl’s School Football League - संस्कृति स्कूल ने जीता अंडर 13 दिल्ली गर्ल्स स्कूल फुटबॉल लीग - Sabguru News
होम Delhi संस्कृति स्कूल ने जीता अंडर 13 दिल्ली गर्ल्स स्कूल फुटबॉल लीग

संस्कृति स्कूल ने जीता अंडर 13 दिल्ली गर्ल्स स्कूल फुटबॉल लीग

0
संस्कृति स्कूल ने जीता अंडर 13 दिल्ली गर्ल्स स्कूल फुटबॉल लीग
Sanskriti School wins the first edition of the Under 13 Delhi Girl’s School Football League
Sanskriti School wins the first edition of the Under 13 Delhi Girl’s School Football League
Sanskriti School wins the first edition of the Under 13 Delhi Girl’s School Football League

नई दिल्ली । CEQUIN द्वारा दिल्ली डायनामोज़ और फुटबॉल इण्डिया के सहयोग से आयोजित अपनी तरह की पहली अंडर-13 दिल्ली गर्ल्स स्कूल फुटबॉल लीग के पहले संस्करण का सफल समापन करते हुए, एक महीने तक चले इस टूर्नामेन्ट के विजेताओं का ऐलान किया गया।

फाइनल मैच का आयोजन संस्कृति स्कूल एवं शिव नादर स्कूल के बीच हुआ, जिसमें संस्कृति स्कूल ने शिव नादर को 3-2 से हराया। जानी मानी हस्तियों जैसे राहुल बोस, मीनाक्षी लेखी, ससंद सदस्य तथा रॉड हिल्टन, भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के उप-उच्चायुक्त ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस पहल के सफल समापन पर बात करते हुए सारा अबदुल्लाह पायलट, चेयरपर्सन, CEQUIN तथा चेयरपर्सन, वुमेन्स कमेटी, एआईएफएफ ने कहा, ‘‘महिला के फुटबॉल को बढ़ावा देकर हम समाज में फैली गलत अवधारणाओं को तोड़ना चाहते हैं, जिसके चलते लड़कियों को घर से बाहर निकलने और आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाती। दुनिया भर में महिला फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता लिंग असमानता को दूर करने दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।’’
लीग में चार ज़ोनों से 32 स्कूलों ने हिस्सा लिया।

पिछले एक साल में CEQUIN ने दिल्ली के 25 सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए फुटबॉल और लीडरशिप कैम्प आयोजित किए हैं। 10 स्कूल टीमों को चुन कर गर्ल्स फुटबॉल टीम बनाई गई जिन्होंने लीग में हिस्सा लिया। लीग में सरकारी एवं निजी स्कूलों से लड़कियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें प्रतिस्पर्धा के दौरान पाठ्येत्तर,सामाजिक एवं शैक्षणिक अनुभव पाने का मौका मिला। फुटबॉल दिल्ली द्वारा इस लीग के माध्यम से एक्सीलेन्स एकेडमी के लिए चुने गए 25 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और फुटबॉल में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

यह पहल भारत में महिला फुटबॉल के लिए राष्ट्रीय गठबंधन मिशन 2028 के मद्देनज़र महिला फुटबॉल को प्रोत्साहित करेगी और प्रतिभाशाली महिला फुटबॉलर्स को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल करने में मदद करेगी।

CEQUIN के बारे मेंः 2009 में स्थापित जय जवान और जय किसान की युनिट सेंटर फॉर इक्विटी एण्ड इन्क्लूज़न एक एनजीओ है जो सीमांत वर्गों विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के समान अधिकारों के लिए काम करती है। यह उनके लिए हिंसा मुक्त जीवन, उनकी क्षमता विकास, संसाधनों के नियन्त्रण आदि को बढ़ावा देती है। यह महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित करन वाले कई क्षेत्रों में सक्रिय है जैसे हिंसा, नेतृत्व, आर्थिक विकास, सशक्तीकरण एवं कल्याण। इन उद्देश्यों को हासिल करने के लिए ब्म्फन्प्छ किशोरियों, महिलाओं एवं अन्य हितधारकों के साथ काम करती है। वर्तमान में वे दिल्ली की झुग्गियों और हरियाणा के मेवात ज़िले में सक्रिय है।

दिल्ली डायनामोज़ फुटबॉल क्लब के बारे मेंः डीडीएफसी दिल्ली में स्थित भारतीय पेशेवर फुटबॉल क्लब है जो इण्डियन सुपर लीग में प्रतिस्पर्धा करता है तथा उत्तरी भारत का एकमात्र आईएसएल क्लब है। यह 300 मिलियन से ज़्यादा लोगों को प्रभावित करता है।