Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sant Rampal case : Section 144 imposed in Hisar ahead court verdict-रामपाल केस में फैसले के मद्देनजर हिसार में धारा 144 लागू - Sabguru News
होम Haryana रामपाल केस में फैसले के मद्देनजर हिसार में धारा 144 लागू

रामपाल केस में फैसले के मद्देनजर हिसार में धारा 144 लागू

0
रामपाल केस में फैसले के मद्देनजर हिसार में धारा 144 लागू
Sant Rampal case : Section 144 imposed in Hisar ahead court verdict
Sant Rampal case : Section 144 imposed in Hisar ahead court verdict
Sant Rampal case : Section 144 imposed in Hisar ahead court verdict

हिसार। सतलोक आश्रम बरवाला में नवंबर 2014 में हुई घटना में चार महिलाओं व एक बच्चे की मौत के मामले में आश्रम के संचालक रामपाल व समर्थकों के खिलाफ दर्ज दो मामलों में गुरुवार को हिसार अदालत के फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर हिसार में धारा 144 लगा दी गई है।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और रामपाल के समर्थकों की भीड़ का हिसार शहर में प्रवेश रोकने के लिए 48 पुलिस नाके लगाए गए हैं। हिसार के अलावा आस-पास के जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुला ली गई है।

किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरे अलर्ट पर हैं। हिसार जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने रामपाल केस के फैसले के मद्देनजर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए टीमों का गठन किया है जिसमें सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए एसटीएफ के उप पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस सतीश बालान व अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।