Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
santa banta comedy jokes september month in hindi - Sabguru News
होम Humor गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था जब…..

गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था जब…..

0
गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था जब…..
funny jokes mar month boy and girl aur Golu and kajal
santa banta jokes september month
santa banta jokes september month

संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर


Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ?


संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
बंता ने पूछा – क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!


संता : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
बंता : फिर ?
संता : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया। ….. साला हमसे पंगा


औरत ( दूध वाले से ) – भईया कल तुम्हारा दूध बहुत खट्टा था |

दूध वाला – क्या करूं बहन जी कल मेरी भैंस चार-पांच नींबू खा लिये थे |


गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था जब उसका प्रेम शहर की एक चंचल युवती से हो गया , तो सब को हैरानी थी कि वह कैसे उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखेगा |

बाद में मालूम पडा , उसने युवती से इस रूप में कहा – नूरजहां , मेरे घर के लोगों के साथ दफनाया जाना तुम पसन्द करोगी क्या ?