बंता ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया।
बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला :-
साले अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा।
बंता बोला :- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो।
संता ने पूछा बंता से :-
बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
बंता बोला :- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता।
संता ने एक बार बंता से पूछा :-
बंता भाई ये साढू भाई किस रिश्ते को क्या कहते हैं?
संता, बंता की बात को सुनकर जोर जोर से हँसा और बोला :-
बंता भईया जब 2 अलग अलग आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठग लिये जाते हैं,
तो उन दोनों आदमीयो का रिश्ता साढू भाई का कहलाता हैं।
अध्यापक: वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
“वसंत ने मुझे मुक्का मारा”
.
.
संता: वसन्तपंचमी..!
बच्चे ने अपने पापा से पूछा : पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा की शादी कर ली???
पापा : उसके गाल का छोटा सा तिल
बच्चा : कमाल है पापा !!!
.
.
.
.
.
इतनी छोटी सी चीज के लिए अपने इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली