स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की आये दिन कोई न कोई तारीफ करता रहता है। वह भारतीय टीम के लिए जो काम कर रहे है, उसपर पूरे क्रिकेट जगत की नजर है। अब हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने राहुल द्रविड़ को सलाम किया हिअ।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, राहुल ही वो शख्स है जो टीम इंडिया को शानदार प्रतिभाओं की आपूर्ति कर रहा है। मैं उन्हें सलाम करता हूं। मुश्ताक ने एक पूरा एपिसोड राहुल की बातें करते हुए उन्हें समर्पित किया।
इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच रह चुके मुश्ताक ने कहा, जब मैं उनकी डीटेल में गया और खोजबीन की तो काफी हैरानी हुई। भारत के पास एक ऐसा शख्स है जो नए टैलेंट को तलाश कर रहा है। उन्हें तैयार कर भारत को दे रहा है। उन्होंने आगे कहा, “राहुल ही वो शख्स है जो इंडिया-ए, अंडर 10 और हाई परफॉर्मेंस सेंटर में हीरे तराश रहा है। वो सिर्फ बैट्समैन ही नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज और ऑल राउंडर भी तैयार कर रहा है। वह भारत को अब तक ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ी दे चुके है। मैं अपने इस ‘द वॉल’ को सलाम पेश करता हूं।
बता दें राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट में 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए। 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए। वहीं 344 वनडे मैचों में 39.16 के औसत से 10889 रन बनाए। 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाए।