Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फालतू के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं
होम Humor फालतू के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं

फालतू के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं

0
फालतू के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं
hindi joks
hindi joks
hindi joks

भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..

हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते
उस दिन नाईं की दुकान से क्रन्तिविर के नाना पाटेकर बनाके ही घर लाते थे


टीचर ने छात्रों से पुछा।

टीचर: एक बात बताओ, तुम पढाई में ध्यान क्यों नहीं देते?

एक छात्र: क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।
1st डर से
2nd शौख़ से
और,
फालतू के शौख हम रखते नहीं और
डरते तो किसी के बाप से नहीं।


बच्चा: अंकल डेटाल साबुन है क्या?

दुकानदार (नाक से ऊँगली निकालते हुए):
हाँ बेटा, है ना!

बच्चा: तो फिर हाथ धोके क्रीमरोल दे दो…

स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित