कराची। सरफराज अहमद से पाकिस्तान की टेस्ट और ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी छीन ली गई है और बल्लेबाज अजहर अली को टेस्ट टीम तथा बाबर आजम को ट्वंटी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
सरफराज का श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर निराशाजनक प्रदर्शन रहा था जिसका उन्हें खमियाजा उठाना पड़ा। नए कोच मिस्बाह-उल-हक के आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में यह बड़ा बदलाव हुआ है। हालांकि वनडे कप्तान का फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि अगली सीरीज से पहले उप-कप्तानों के साथ-साथ एकदिवसीय कप्तान की भी घोषणा की जाएगी। पाकिस्तान को तीन नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज खेलनी है।,
कप्तानी छिन जाने से 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद का करियर भी संकट में पड़ चुका है और उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुने जाने की संभावना भी मुश्किल है। श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्ले से काफी खराब प्रदर्शन रहा था।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण दौरे से ठीक पहले बड़ा बदलाव कर यह संकेत दिया है कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए नए सिरे से तैयारी करना चाहता है। विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन और फिर श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई घरेलू सीरीज गंवाने के बाद मुख्य कोच मिस्बाह सरफराज से खुश नहीं थे।
अजहर अली अब 2019-20 सीजन में टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तानी टीम की कमान को संभालेंगे। अजहर 73 टेस्ट में 15 शतक और 31 अर्धशतक के सहारे 5669 रन बना चुके हैं। दुनिया की सातवें नंबर की टेस्ट टीम पाकिस्तान को पांचवें नंबर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
अजहर ने कहा कि मेरे लिए राष्ट्रीय टीम का कप्तान होना बड़े गर्व की बात है। टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर मुझ पर जो भरोसा जताया गया है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।
पाकिस्तान ने युवा बाबर आजम के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी डाली है। दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम के कप्तान बने बाबर 2012 में अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। बाबर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में टीम के उपकप्तान थे। बाबर ने कहा कि दुनिया की नंबर एक टीम का कप्तान बनना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।