Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PCB ने सरफराज से छीनी टेस्ट और T20 की कप्तानी, इन्हे दी कमान - Sabguru News
होम Sports Cricket PCB ने सरफराज से छीनी टेस्ट और T20 की कप्तानी, इन्हे दी कमान

PCB ने सरफराज से छीनी टेस्ट और T20 की कप्तानी, इन्हे दी कमान

0
PCB ने सरफराज से छीनी टेस्ट और T20 की कप्तानी, इन्हे दी कमान
Sarfaraz ahmed-removed-as-pakistan-test-and-t20i-captain-azhar-ali-and-babar-azam-will-replace-him
Sarfaraz ahmed-removed-as-pakistan-test-and-t20i-captain-azhar-ali-and-babar-azam-will-replace-himSarfaraz ahmed-removed-as-pakistan-test-and-t20i-captain-azhar-ali-and-babar-azam-will-replace-him
Sarfaraz ahmed-removed-as-pakistan-test-and-t20i-captain-azhar-ali-and-babar-azam-will-replace-him

श्रीलंका के खिलाफ घर में टी-20 सीरीज हारने के बाद सरफराज अहमद से कप्तानी छिन ली गई। जी हाँ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सरफराज को टेस्ट और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है। सरफराज की जगह अजहर अली टेस्ट और बाबर आजम को टी-20 इंटरनेशनल टीम की कमान सौंपी गई है।

बता दें, पाकिस्तान को नवंबर-दिसंबर के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे में 2 टेस्ट और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी हैं। वहीं पीसीबी ने वनडे के लिए कप्तान के नाम का खुलासा नहीं किया है। बोर्ड ने कहा, ‘उपकप्तानी पर निर्णय सीरीज के करीब आने पर किया जाएगा, जबकि वनडे के लिए कप्तान की घोषणा नीदरलैंड्स दौरे से पहले की जाएगी। पाकिस्तान की टीम 4-9 जुलाई 2020 तक नीदरलैंड्स खिलाफ एमस्टेलवीन में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।’

जानकारी में बताते चले सरफराज पिछले दो सालो से तीनों फॉर्मेट में कप्तान थे। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। टेस्ट और वनडे में उनकी अगुवाई में पाकिस्तान की रैंकिंग नीचे गिरी जबकि श्रीलंका के खिलाफ हाल में तीन मैचों की टी20 सीरीज में उसने सभी मैच गंवाए। इसका पूरा ठीकरा सरफराज अहमद के सिर फूटा है।