अलवर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज अलवर के थानागाजी के भांगडोली सरपंच को रास्ता चालू करवाने की एवज में एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के पुलिस उपअधीक्षक (डीवाईएसपी) रामसिंह ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में गत 10 जुलाई को शिकायत दी थी कि भांगडोली सरपंच भरतराम शर्मा एक रास्ते को सुचारू रूप से चालू रखवाने की एवज में एक लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर रहा है और वह इससे पूर्व भी पैसे ले चुका है।
शिकायत के सत्यापन के बाद आज परिवादी द्वारा एक लाख रूपए की रिश्वत राशि थानागाजी के एक काॅलेज में सरपंच को देते समय एसीबी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।