पूर्णिया। बिहार के पूर्णियां जिले के चर्चित चर्चित प्रेम प्रसंग में दलित लड़की के साथ मारपीट मामलें में फरार चल रहे गणेशपुर पंचायत के सरपंच पति सुरेन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि घटना की वीडियो वायरल होने के बाद कृत्यानंद नगर में मामला दर्ज होने के बाद से ही सरपंच पति सुरेन्द्र चौधरी फरार चल रहा था। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार करने के आदेश थाना को दिया गया था। पुलिस के दबाव के कारण शुक्रवार को पूर्णिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को प्रेम प्रसंग में सुलह कराने पहुंची लड़की के साथ सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी के द्वारा बांड पेपर पर साइन कराने को लेकर मारपीट की गई थी, यहां तक कि बिजली के तार का कोड़ा बनाकर बड़े ही बेरहमी से मारपीट की गई थी।
मारपीट को वीडियो वायरल होने के बाद पूर्णिया में जनाक्रोश भड़क गया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के आदेश पर के नगर थाना में सरपंच पति सुरेन्द्र चौधरी, लड़की के पिता दिनेश सहित 17 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।