अजमेर। श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समिति सम्बद्ध सेवा भारती समिति अजमेर के तत्वावधान में रविवार को पटेल मैदान अजमेर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में पटेल मैदान को जनकपूरी बनाकर तैयार कर लिया गया है।
राजस्थान में सामाजिक समरसता बढ़ाने में गठित संस्था में 1454 से भी ज्यादा सामूहिक विवाह आयोजित किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में यहां 34 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। वर-वधु को रोजाना कार्य में आने वाले वस्तुओं का सेट भेंट किया जाएगा। पाणिग्रहण संस्कार के दौरान वर-वधु के उपयोग किए जाने वाले वस्त्र जैसे साफा, शेरवानी, साड़ी आदि 9 वस्तुएं जोड़ों को पूर्व में ही दी जा चुकी हैं।
विवाह समिति के संयोजक रामचरण बंसल ने बताया कि महंगाई के दौर में साधारण परिवारों में शादी जैसे बड़ें आयोजनों में आर्थिक परेशानियां आती हैं। इस सामाजिक समरसता को देखते हुए इस विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। विवाह कार्यक्रमों के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं, समितियों के सदस्य व्यवस्थाओं देखेंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान जोड़ों को दिए जाने वाले उपहारों की व्यवस्था सभी जातियों के समाजसेवियों की ओर से की गई है।
समारोह में सन्तों का सान्निध्य व आशीर्वाद भी मिलेगा। मुख्य रूप से जगद्गुरू श्री निर्म्बाकाचार्य पीठाधीवश्वर श्रीजी महाराज, राष्ट्रीय सन्त महामण्डलेश्वर दिव्य मुरारी बापू, गनाहेड़ा धाम अ.श्री.वि. जयकृष्ण देवाचार्य, पीठाधीश्वर निम्बार्कपीठ, काचरिया, राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज, चित्रकुट धाम के सन्त पाठकजी महाराज उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम 29 अप्रेल को सुबह 8 बजे सामूहिक गणेश पूजन, निकासी 9 बजे, बारात स्वागत व वरमाला 10.30 बजे, मंचीय कार्यक्रम सुबह 11 बजे, पाणिग्रहण संस्कार 12.15, प्रतिभोज 11 बजे एवं विदाई 3 बजे होगी।
बारात अग्रवाल पाठशाला पटेल मैदान से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौराहा, सूचना केन्द्र होती हुई जिला परिषद के सामने पटेल मैदान पहुंचेगी।