अजमेर। श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह समारोह समिति की ओर से आगामी 29 अप्रेल को आयोजित किए जाने वाले सर्वजातीय विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। मंगलवार को स्वामी कॉम्पलेक्स में समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
मोहनजी खण्डेलवाल द्वारा रचित सामूहिक विवाह पर गीत से बैठक की शुरुआत हुई। सुनीलदत्त जैन ने मार्गदर्शन दिया साथ ही चित्रकूट धाम के पाठकजी महाराज ने भी इस आयोजन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
पाठकजी महाराज ने कहा कि सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन कोई वर्तमान समय का नया कार्यक्रम नहीं है इसकी परंपरा हमारे ऋषि मुनियों ने प्राचीन समय में ही कर दी थी। इसका उदहारण श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह का दिया।
विवाह समिति संयोजक रामचरण बंसल ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में समाज के अनेक जाति बिरादरी के बंधुओं और गणयमान्य महानुभावों ने हिस्सा लिया और विश्वास दिलाया कि सब मिलकर कार्यक्रम में तन-मन-धन से सहयोग करेंगे।