अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 3 मई मंगलवार को भैरव धाम मुख्य मंदिर पर सातवां सर्वजातिय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न जिलों के 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
उक्त आयोजन में प्रदेशभर से हजारों लोग भाग लेंगे। सम्मेलन में सर्व समाज के नियमों एवं रीति-रिवाजों को मध्य नजर रखते हुए ट्रस्ट द्वारा पूर्ण पालना की जाएगी।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में किसी भी वर-वधू पक्ष, अन्य किसी संस्था, व्यक्ति विशेष या भामाशाह से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं लिया गया है।
सातवें सर्वजातिय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिनांक 3 मई को सुबह 7 बजे बिन्दोली, 10 बजे तोरण व वरमाला, 11 बजे पाणिग्रहण संस्कार, दोपहर 12 बजे प्रीतिभोज तथा तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद दिया जाएगा।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान माता कालिका, भैरव बाबा व मनोकामनापूर्ण स्तम्भ का विशेष सुन्दर फूलों से श्रृंगार किया गया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन के मद्देनजर राजगढ़ भैरव धाम में भव्य पाण्डाल भी बनाया गया है।
रविवार को चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में सभी कार्यकार्ताओं की बैठक ली गई जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन संबंधित सभी कार्यों पर विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया गया। महाराज ने सभी कार्यकर्ताओ को भीषण गर्मी को मध्य नजर रखते हुए छाया और पानी की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
धाम पर रविवारीय मेले भीषण गर्मी के चलते भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। धाम पर आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनाकामना पूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करते हुए चम्पालाल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।