Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजगढ़ धाम के सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनेगा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजगढ़ धाम के सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनेगा

राजगढ़ धाम के सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनेगा

0
राजगढ़ धाम के सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनेगा

अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर आगामी 25 दिसम्बर को सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ का 19वां स्थापना दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

स्थापना दिवस को लेकर भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व नसीराबाद के उपखण्ड़ अधिकारी राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक हुई जिसमें संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओम प्रकाश सेन ने मेले से संबंधित कार्यो को लेकर मांग-पत्र उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद को दिया। उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद ने बैठक में संबंधित विभागो को मेले से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को स्थापना दिवस से पूर्व व मंदिर कमेटी को सरकार द्वारा जारी की गई कोराना गाईड़लाईन की पूर्ण पालना करने हेतू निर्देश दिए।

विशेष रूप से पीडबल्यूडी, पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। पुलिस व यातायात व्यवस्था के माकूल इन्तजाम के साथ एक तरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया जिससे भीड़ की अधिकता होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। उपखण्ड़ अधिकारी ने नसीराबाद के तहसीलदार को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैठक में नसीराबाद सदर थानाधिकारी राजेश मीणा, डा. घनश्याम मोयल, पीएचईडी के सहायक अभियन्ता जितेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता सराधना बीएस शेखावत, कनिष्ठ अभियन्ता विपुल सैनी, आरीफ मौहम्मद, देबूराम पटवारी राजगढ़, भौम सिंह चौकी प्रभारी, प्रकाश रांका, राहुल सेन, ओप्रकाश सेन, पदमचन्द जैन, संतोष चौधरी, बलराम गुर्जर, शंकर मिस्त्री, राजू चावड़ा, सीपी मलकानी आदि मौजूद रहे।

स्थापना दिवस पर पुख्ता होंगे इन्तजाम

उपखसंड अधिकारी ने बताया कि स्थापना दिवस पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं के शिरकत करने की संभावना को देखते हुए पुलिस जाप्ते का माकूल इन्तजाम किया जाएगा। अन्य संबंधित बैठक में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी विभाग द्वारा धाम की महिमा को मद्देनजर रखते हुए कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। स्थापना दिवस से पूर्व ही सभी विभागों को अपने कार्यो को पूर्ण करना होगा तथा कोताही बरतने पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे मौजूद सभी अधिकारियों ने उपखण्ड़ अधिकारी को आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को उत्तम व्यवस्था व सफल आयोजन का पूर्ण विशवास दिलाया।