अजमेर। भैरव धाम राजगढ़ पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 20वीं वर्षगांठ का महोत्सव 25 दिसंबर को धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि धाम पर आयोजित होने वाले 4 बडे वार्षिक पर्वो में सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की वर्षगांठ का महोत्सव सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं मुख्य पर्व होता है जिस कारण से इस दिन भारी मात्रा में श्रद्धालुओ की संख्या होती रहती है।
इस दिन जो भक्त सच्ची आस्था ओर विश्वास के साथ आता है व सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की विशेष परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करता है उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।
वर्षगांठ के विशालकाय आयोजन को लेकर मन्दिर कमेटी व भैरव भक्त मण्डल की ओर से तैयारियां जोरों पर है। भैरव धाम राजगढ़ दुनिया का एकमात्र ऐसा धार्मिक स्थल की जहां किसी भी प्रकार का रुपया-पैसा, चन्दा-चढावा, दान गुप्तदान, भेंट, नारियल, माला, अगरबत्ती व पूजन सामग्री आदि स्वीकार नहीं किया जाता।
धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को अन्धविश्वास से दूर किया जाता है। इस महोत्सव में देश-प्रदेश से हजारों झण्डे आएंगे। मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की विशेषता यह है कि आज स्तम्भ की मात्र एक परिक्रमा लगाने से श्रद्धालुओं के सारे रोग कष्ट दूर हो जाते हैं। सर्द मौसम के अनुरूप बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन भी धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए माकूल इंतजामात कर रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चिकित्सा विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। धाम पर वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है।
20वीं वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर बैठक
धाम पर मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में राजगढ़ मसाणिया भैरव भक्त मण्डल की बैठक हुई। महाराज ने सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 20वं वर्षगांठ की तैयारियों का जायजा लिया। महिलाओं व पुरूषों के लिए दर्शन करने की सुविधा के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए।
मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा व विशेष चमत्कारी चिमटी वितरण करने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। महाराज ने भगदड़ से बचने के लिए पार्किंग तथा महिला व पुरूषों की अलग-अलग बेरिकेटिंग व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा।