मण्डावर। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे के मामले मे जा रही किसानो की जमीन का बाजार की दर पर मुवाजा मिलने को लेकर बहुजन आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष गणेश समलेटी व मीन सेना के अध्यक्ष नीरज ऊकरूद के नेत्रत्व मे किसानों व युवाओं ने मण्डावर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। समलेटी ने बताया की जमीन का मुआवजा दिलाने को लेकर राज्य सभा सासंद किरोडी लाल मीना हजारों की सख्या में किसानों को लेकर भूमिगत है।
यह आन्दोलन चल रहा है अगर किसी कारणवश किसान की मौत हो जाती है, तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार की होगी और यह आन्दोलन राजस्थान में विशाल रूप लेगा। नीरज उकरूद ने बताया की राज्य सरकार किसानों की हितेशी है तो किसानों की जमीन का मुआवजा बाजार की दर पर दे नहीं तो सड़क पर उतरेंगे।
समलेटी ने बताया की सरकार किसान पुत्रों के पालन में उचित कदम उठाये नहीं तो होगा सर्व समाज का आन्दोलन जारी रहेगा।