अजमेर। सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक राजा भैया ने अजमेर में शुरू की जाने वाली शाखा की सफलता के लिए बजरंग गढ चौराहा स्थित अम्बे माता के दरबार में पूजा अर्चना की।
मंगलवार सुबह उन्होंने मय परिवार, उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और स्कूल के प्राचार्य तथा स्टाफ के सदस्यों ने माता रानी के दरबार में स्कूल की कामयाबी के लिए अरदास और पूजा अर्चना की। सतगुरू इंटरनेशनल स्कूल 17 जनवरी 2022 को अजमेर में खुल रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होगीं।
अम्बे माता मंदिर कमेटी अध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट राजेश टंडन और सचिव संदीप गौड तथा प्रबंध समिति के सदस्यों ने मेहमानों का माता के दरबार में स्वागत किया। अम्बे माता रानी से सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के कामयाबी की विनती की और सफलता की अरदास की गई।
मंदिर समिति के अध्यक्ष टंडन ने बताया कि अजमेर शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने स्कूल संस्थापक राजा भैया से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए स्कूल में शिक्षा में विशेष छूट देने का आग्रह किया।