जयपुर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच राजस्थान के कई मुद्दों तथा संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा हुई। मुलाक़ात के बाद पूनिया ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मार्गदर्शन मिला तथा मनोबल का संचार हुआ आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने पर राजस्थान की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार जताया।
राजस्थान में केन्द्र की योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए राज्य सरकार को उचित दिशा निर्देश देने का अनुरोध किया है।
पूनिया ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता के कारण आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, पंचायती राज में पंचायतों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता, भारत माला, राज्य में पोटाश के भंडार मिलने तथा सांभर झील में राज्य सरकार की लापरवाही के चलते बेजुबान परिंदो की मौतों सहित अनेकों विषयों पर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को राजस्थान के बारे में एक सचित्र काफी टेबल बुक तथा Greatest Speeches of world किताब भेंट की।