Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राहुल और गहलोत के कर्जामाफी के झूठे वादे के कारण किसानों की जमीनें हो रही नीलाम : सतीश पूनियां - Sabguru News
होम Headlines राहुल और गहलोत के कर्जामाफी के झूठे वादे के कारण किसानों की जमीनें हो रही नीलाम : सतीश पूनियां

राहुल और गहलोत के कर्जामाफी के झूठे वादे के कारण किसानों की जमीनें हो रही नीलाम : सतीश पूनियां

0
राहुल और गहलोत के कर्जामाफी के झूठे वादे के कारण किसानों की जमीनें हो रही नीलाम : सतीश पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर्जामाफी के झूठे वादे के कारण किसानों की जमीनें नीलाम हो रही है और किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।

डा पूनियां ने किसानों की जमीनें नीलाम होने एवं सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी की वादाखिलाफी को लेकर आज भीलवाडा प्रवास पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और गहलोत लकीर तब पीटते हैं जब सांप निकल जाता है।

राजस्थान के किसान राहुल गांधी की वर्ष 2018 में की गई वादाखिलाफी से त्रस्त हैं, बहुत बड़े पैमाने पर प्रदेश के किसानों को उम्मीद थी कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तो राहुल गांधी वादा पूरा करेंगे और गहलोत सभी किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे।

डॉ. पूनियां ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राजस्थान के किसानों के कर्जामाफ नहीं होने से किसानों को आत्महत्या करनी पड़ रही है, किसान हताश हैं, उनकी जमीन नीलाम हो रही है और जब पानी सर से ऊपर गुजरता दिखा तब गहलोत ने किसानों को झुनझुना पकड़ा दिया और गुमराह करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 2018 के जनघोषणा पत्र में भी किसानों की सम्पूर्ण कर्जामाफी का वादा किया था, सहकारी बैंकों का कर्जा पहले से माफ होता आया था। एक बार फिर से प्रदेश में किसानों की जमीन नीलाम होने लगी है, जिससे किसानों में आक्रोश पनपा तो ऐसे में गहलोत ने नीलामी को रोकने का फैसला लिया, लेकिन किसानों का कर्जामाफी का वादा पूरा नहीं किया।

डॉ. पूनियां ने कहा कि वह अशोक से पूछना चाहते है कि जिन किसानों की जमीनों की नीलामी हो चुकी हैं, उनका क्या होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लगभग 59 लाख किसान एक लाख 20 हजार करोड़ के कर्जे के नीचे हैं, इस कर्जामाफी के समाधान का कांग्रेस सरकार के पास क्या रोडमैप है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर चिट्ठी चिट्ठी खेलते हैं, मुझे लगता है राहुल गांधी के 2018 के जालोर, जोधपुर की सभाओं के वादे को याद रखना चाहिए और राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करना चाहिए।

राजस्थान सरकार ने प्रदेश में कृषि भूमि नीलामी रोकने के दिए निर्देश