जोधपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राज्य की गहलोत सरकार से किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा जारी करने की मांग की हैं।
डा पूनियां ने जोधपुर जिले के लोहावट विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का जायजा लिया और स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने पीड़ित किसानों को आश्वस्त किया कि जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उन्हें अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया जाएगा, साथ ही जरूरत पड़ी तो सदन से लेकर सड़क तक किसानों की आवाज मजबूत तरीके से उठाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेथी, मूंगफली और बाजरा की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही अतिवृष्टि से बच्चों की पाठ्यपुस्तकें भी नष्ट हो गई। डा पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री को भेदभाव की राजनीति से ऊपर उठकर किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि जारी करनी चाहिए।