जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने दूध की पुरानी दरें लागू करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि पूनिया ने 30 मई को पत्र लिखकर किसानों की आजीविका को लेकर दूध की पुरानी दरें पुनः लागू करने का आग्रह किया था।
डॉ. पूनियां ने पत्र में लिखा था कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व कोरोना वैश्विक महामारी (कोविड-19) से जूझ रहा है। इस महामारी ने किसानों की आजीविका पर भी संकट खड़ा कर दिया है, ऐसे समय में किसानों के पास केवल दूध का व्यवसाय ही ऐसा है, जिससे प्रतिदिन इन किसानों का रोजी-रोटी का प्रबन्ध हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा दूध के प्रति फैट 40 पैसे घटाकर किसानों के समक्ष नई आर्थिक मुसीबत खड़ी कर दी है।
उन्होंने श्री गहलोत से आग्रह किया था कि कोरोना वैश्विक महामारी की वर्तमान परिस्थितियों एवं गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए दूध की पुरानी दरों को ही पुनः लागू किया जाए। जिससे किसानों को इस कठिन समय में आर्थिक हानि से बचाया जा सके।