जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डा़ सतीश पूनियां ने केंद्र सरकार की ओर से शुरु की गई ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ की जागरूकता के लिए मंगलवार को बैग का विमोचन करके जन भागीदारी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान इस योजना के प्रदेश संयोजक अशोक सैनी, प्रदेश सह संयोजक एच खान, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, राजेश गुर्जर इत्यादि मौजूद रहे। डॉ. पूनियां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, भाजपा के सभी कार्यकर्ता सेवा ही संगठन की उदात्त भावना से जनता के बीच जाकर ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान देश के 135 करोड़ लोगों के परिवार को श्री मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व से विपरीत परिस्थितियों से उबारा, वह देश के नागरिकों के साथ मजबूती से खड़े थे, गरीबों को लगातार संबल दे रहे थे।
डा़ सतीश ने कहा कि मोदी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के माध्यम से दीपावली तक 80 करोड़ लोगों तक पांच किलो अनाज देने की व्यवस्था निशुल्क की है। मोदी सरकार की यह अभिनव योजना है, जिसके जरिये तमाम गरीबों के मुख तक निवाला पहुंच रहा है।
डॉ. पूनियां ने कहा कि पूरे कोरोना कालखण्ड में राज्य में कांग्रेस सरकार एवं कांग्रेस पार्टी की लोगों की सेवा को लेकर भूमिका नगण्य थी, लेकिन भाजपा ने सेवा ही संगठन के जरिये लोगों को संबल देने का कार्य किया, जिसकी प्रशंसा संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी की है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर प्रदेशभर में भाजपा के कार्यकर्ता गरीबों को जागररूक करने व उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उनके पास जाएंगे।