Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गहलोत सरकार पोषाहार नहींं बांटकर बच्चों के मुंह से छीन रही हैं निवाला : पूनियां - Sabguru News
होम Headlines गहलोत सरकार पोषाहार नहींं बांटकर बच्चों के मुंह से छीन रही हैं निवाला : पूनियां

गहलोत सरकार पोषाहार नहींं बांटकर बच्चों के मुंह से छीन रही हैं निवाला : पूनियां

0
गहलोत सरकार पोषाहार नहींं बांटकर बच्चों के मुंह से छीन रही हैं निवाला : पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राज्य सरकार पर बच्चों को पोषाहार नहींं बांटने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार बच्चों के लिए लगातार पोषाहार भेज रही और राज्य सरकार बच्चों के मुंह से निवाला छीन रही हैं।

डा पूनियां ने आज अपने वक्तव्य में बीकानेर जिले के स्कूली बच्चों के पोषाहार के मुद्दे पर कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने स्कूली बच्चों को वितरित करने के लिये जनवरी, फरवरी व मार्च महीने का गेहूं व चावल राज्य सरकार को भेजा था, जो बीकानेर जिले में पिछले पांच महीने से बच्चों को बांटा नहीं गया है, जिससे जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के लगभग दो लाख बच्चे पोषाहार से वंचित हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पहली और अब दूसरी लहर में भी मोदी सरकार ने मई-जून में देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान पहुंचाने की व्यवस्था की, दुर्भाग्य था कि राज्य सरकार पूरा खाद्यान नहीं उठा पाई, जो खाद्यान उठाया गया उसके वितरण को काफी दिन स्थगित कर आगे बढ़ा दिया।

उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में जो मामला सामने आया है, उसमें केन्द्र सरकार द्वारा बच्चों के लिये भेजा गया षोषण आहार का अनाज भी अभी तक बच्चों तक नहीं पहुंचा, एक तरफ कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुत ही संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पीएम केयर्स फण्ड फंड से उनको निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य व 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सुनिश्चित की है, वहीं दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना में राज्य सरकार बच्चों के मुंह से निवाला छीन रही है।