SABGURU NEWS | भोपाल मध्यप्रदेश का सतना जिला अस्पताल नेशनल क्वालिटी एश्योरेन्स स्टेन्डर्ड (एनक्यूएएस) सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला मध्यप्रदेश का पहला अस्पताल बन गया है।
आज यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार एनक्यूएएस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्टिफाइड स्टेंडर्ड है, जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा राज्य की स्वास्थ्य संस्थाओं के लिये मानक बनाये गये हैं।
इससे अस्पताल को प्रति वर्ष 40 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि केन्द्र शासन से प्रति वर्ष मिलेगी। कायाकल्प अभियान में भी सतना जिला अस्पताल प्रदेश में अग्रणी रहा है और पिछले तीन सालों से अवार्ड हासिल कर रहा है।
लड़की के ऊपर झूठा इल्जाम लगाने पर लड़की ने की लड़के के की ये हालत || देखिये ये वीडियो
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह ने इस उपलब्धि के लिये विभाग और सतना जिला अस्पताल प्रशासन को बधाई दी है। सतना ने एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में अपने उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए हासिल किया है। चिकित्सालय की ओपीडी में इस वर्ष 3 लाख 64 हजार 286 मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।