नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रही भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने विश्व रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बना ली है।
सात्विकसाईराज और चिराग पुरूष युगल रैंकिंग में दो स्थान का सुधार कर नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं। भारतीय जोड़ी को पेरिस में फ्रेंच ओपन के फाइनल में नंबर एक इंडोनेशियाई जोड़ी मार्कस गिडोन और केविन सुकामुल्जो से लगातार गेमों में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय जोड़ी का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा था और उसने दूसरे दौर में इंडोनेशिया की जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को हराया था।
मौजूदा रैंकिंग में नौवें स्थान पर होने के कारण भारतीय जोड़ी के टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ रही है क्योंकि विश्व रैंकिंग में शीर्ष 16 जोड़ियों को सीधे ओलंपिक में प्रवेश मिलता है।
इस बीच देश के प्रमुख खेल प्रबंधन ग्रुप आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने सात्विकसाईराज और चिराट के साथ करार किया है जिसके तहत वे इन खिलाड़ियों के व्यावसायिक हितों को देखेंगे। आईओएस का पहले से ही एम सी मैरीकॉम, विजेन्दर सिंह, हिमा दास, मणिका बत्रा, मीराबाई चानू, जिनसन जॉनसन और हॉकी कप्तानों मनप्रीत सिंह तथा रानी रामपाल के साथ करार है।