रियाद। सऊदी अरब की वायुसेना ने मंगलवार को यमन में हौथी आतंकवादियों द्वारा दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया जो दक्षिणी प्रांत जजैन को निशाना बनाकर दागी गई थी।
अल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार मिसाइल को 8.20 बजे नष्ट कर दिया गया। इस दौरान किसी के हताहत होने या कोई क्षति होने की खबर नहीं है।
यह ताजा हमला संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों द्वारा ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के हथियारों के प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यमन में हौथियों को मिसाइलें और ड्रोन प्रदान करने का आरोप लगाने के कुछ दिनों के बाद हुआ है।
सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने ईरान पर हौथियों का समर्थन करने और यमन में संकट को बढ़ाने का आरोप भी लगाया है।