सऊदी अरब (Saudi Arabia) की महिलाएं घर से बाहर बुर्के में ही निकलती है। लेकिन हाल ही में वहां बड़ा बदलाव देखने को मिला। अब सऊदी अरब में महिलाएं बिना बुर्के के घूम रही है। जी हाँ, जानकार झटका जरूर लगा होगा लेकिन यह सच है। सोशल मीडिया पर बिना बुर्के के सऊदी अरब महिला की तस्वीरें वायरल हो रही है।
33 साल की मशाल-अल-जालुद (Mashael al-Jaloud) नाम की महिला जो अबाया छोड़ वेस्टर्न कपड़ों व्हाइट ट्राउज़र और ऑरेंड रैप जैकेट में मॉल के बाहर घूमती नज़र आई। जी हाँ, उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह के मॉल के बाहर व्हाइट ट्राउज़र और ऑरेंड रैप जैकेट में नजर आई।
Defiant #Saudi woman Mashael al-Jaloud stunned onlookers on the streets of Riyadh by walking around without wearing the abaya.
“There are no clear laws, no protection. I might be at risk, might be subjected to assault from religious fanatics because I am without an abaya.” pic.twitter.com/6KzlG9g34U
— Kumail Soomro (@kumailsoomro) September 13, 2019
यही नहीं 25 साल की सामाजिक कार्यकर्ता मनाहेल-अल ओतैबी (Manahel al-Otaibi) भी बिना बुर्के के घूमती नजर आई। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम डंग्री में सड़कों पर घूमती नजर आई।
The trend underscores a bold push for social liberties by young #Saudis that may outstrip the monarchy’s capacity for change. Manahel al-Otaibi, a 25-year-old activist, has also foregone the garment. #HumanRights #WomensRights pic.twitter.com/hlmb1pEnla
— Eman al-Hathloul (@EHathloul) September 12, 2019
आपको जानकारी में बता दें, सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Prince Mohammad Bin Salman Al Saud) के एक इंटरव्यू के बाद ये बदलाव नज़र आ रहा है। उन्होंने कहा था कि ड्रेस कोड में छूट दी जा सकती है।