Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Saudi arabia women without burqa photos viral on social media - Sabguru News
होम Azab Gazab Saudi Arabia : बिना बुर्के के घूम रहीं महिलाओं की तस्वीरों ने सोशल मीडिया ढाया कहर…

Saudi Arabia : बिना बुर्के के घूम रहीं महिलाओं की तस्वीरों ने सोशल मीडिया ढाया कहर…

0
Saudi Arabia : बिना बुर्के के घूम रहीं महिलाओं की तस्वीरों ने सोशल मीडिया ढाया कहर…
saudi-arabia-women-without-burqa-abaya-photos-viral-on-social-media
saudi-arabia-women-without-burqa-abaya-photos-viral-on-social-media

सऊदी अरब (Saudi Arabia) की महिलाएं घर से बाहर बुर्के में ही निकलती है। लेकिन हाल ही में वहां बड़ा बदलाव देखने को मिला। अब सऊदी अरब में महिलाएं बिना बुर्के के घूम रही है। जी हाँ, जानकार झटका जरूर लगा होगा लेकिन यह सच है। सोशल मीडिया पर बिना बुर्के के सऊदी अरब महिला की तस्वीरें वायरल हो रही है।

33 साल की मशाल-अल-जालुद (Mashael al-Jaloud) नाम की महिला जो अबाया छोड़ वेस्टर्न कपड़ों व्हाइट ट्राउज़र और ऑरेंड रैप जैकेट में मॉल के बाहर घूमती नज़र आई। जी हाँ, उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह के मॉल के बाहर व्हाइट ट्राउज़र और ऑरेंड रैप जैकेट में नजर आई।

यही नहीं 25 साल की सामाजिक कार्यकर्ता मनाहेल-अल ओतैबी (Manahel al-Otaibi) भी बिना बुर्के के घूमती नजर आई। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम डंग्री में सड़कों पर घूमती नजर आई।

आपको जानकारी में बता दें, सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Prince Mohammad Bin Salman Al Saud) के एक इंटरव्यू के बाद ये बदलाव नज़र आ रहा है। उन्होंने कहा था कि ड्रेस कोड में छूट दी जा सकती है।