नई दिल्ली। भारत के साथ संबंधों काे प्रगाढ़ बनाने का एक और उदाहरण पेश करते हुए दौरे पर आये सऊदी के शाहज़ादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने बुधवार काे ऐलान किया कि सऊदी के जेलों में बंद कम से कम 850 भारतीय कैदियों को रिहा किया जाएगा।
सऊदी के शहजादे सलमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर बुधवार को इस आशय की घोषणा की। इससे पूर्व माेदी और शाहजादा सलमान के बीच यहां हैदराबाद हाउस में औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर, सउदी अरब के महामहिम शाहजादे सलमान ने सऊदी जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है।
बुधवार को भारतीय और सऊदी पक्षों के बीच हुई वार्ता में आतंकवाद ,कट्टर राजनयिक मुद्दों के अलावा, सऊदी की जेलों में कैद भारतीयों से जुड़े मुद्दों को भी भारत की ओर से उठाया गया था।
सूत्रों के मुताबिक सऊदी के जेलों में बंद कैदियों में कट्टर अपराधियों के अलावा छोटे-छोटे अपराधों में शामिल लोग भी शामिल हैं।