वाशिंगटन। अमरीका की एक अदालत ने संघीय जांच ब्यूरो से झूठ बोलने के मामले सऊदी अरब के एक नागरिक को 12 वर्ष से अधिक कारावास की सजा सुनाई है।
नाइफ अब्दुलाजीज एम. अल्फल्लाज (35) ने अधिकारियों से पूछताछ के दौरान अफगानिस्तान में अल-कायदा द्वारा संचालित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के मामले में झूठ बोला था।
न्यायिक विभाग ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि सऊदी अरब के नागरिक तथा अमरीका में ऑकहोम के वेदरफोर्ड में रह चुके नाइफ अब्दुलाजीज एम. अल्फल्लाज (35) को 151 महीने कैद की सजा सुनाई गई है। अल्फल्लाज को यह सजा वर्ष 2000 के बाद अफगानिस्तान में अल-कायदा द्वारा संचालित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने को लेकर झूठे बोलने के मामले में सुनाई गई है।
न्यायिक विभाग के बयान के अनुसार अमरीका सेना द्वारा अफगानिस्तान की एक युद्धभूमि से प्राप्त अल-कायदा के एक आवेदन पर अल्फल्लाज की अंगुलियों के निशान मिलने के बाद इसकी पहचान हो पाई।