रियाद। सऊदी अरब के सुल्तान मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि वह तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास में मारे गए पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं।
सुल्तान सलमान ने फ्रंटलाइन के संवाददाता मार्टिन स्मिथ से कहा कि यह हत्या उनके समय में हुई लिहाजा वह इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। इससे पहले उन्होंने कभी भी खशोगी की हत्या के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया था।
यहां तक कि जब सीआईए और कुछ पश्चिमी देशों ने सुल्तान पर हत्या का आदेश देने का आरोप लगाया तो उनके अधिकारियों ने इसमें उनकी भूमिका होने से साफ इंकार कर दिया।
खशोगी की हत्या एक अक्टूबर 2018 को इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास में कर दी गई थी। खशोगी वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार थे और सऊदी सरकार के मुखर आलोचक थे। उनकी हत्या के बाद से सऊदी सरकार पर हत्या का आदेश देने के आरोप लगने लगे थे।