Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Saurav Ganguly came forward to help Jacob Martin, Martin fighting battle of life in hospital - जैकब मार्टिन की मदद के लिए आगे आए सौरभ गांगुली, जो अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे हैं - Sabguru News
होम Sports Cricket जैकब मार्टिन की मदद के लिए आगे आए सौरभ गांगुली, जो अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे हैं

जैकब मार्टिन की मदद के लिए आगे आए सौरभ गांगुली, जो अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे हैं

0
जैकब मार्टिन की मदद के लिए आगे आए सौरभ गांगुली, जो अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे हैं
Saurav Ganguly came forward to help Jacob Martin, Martin fighting battle of life in hospital
Saurav Ganguly came forward to help Jacob Martin, Martin fighting battle of life in hospital
Saurav Ganguly came forward to help Jacob Martin, Martin fighting battle of life in hospital

कोलकाता । पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन की मदद के लिए आगे आए हैं जो इस समय वडोदरा के एक अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे हैं।

गांगुली ने कहा,“मार्टिन और मैं टीम के साथी रहे हैं और मैं उन्हें एक शांत, अंतर्मुखी व्यक्ति के रुप में याद करता हूं। मैं मार्टिन के शीध्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए चाहूंगा कि उनके परिवार को भी यह पता चले कि वे अकेले नहीं खड़े है।” भारत के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन 28 दिसंबर को हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए थे, उन्हें फेफड़ों और लीवर में चोट के बाद वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह वेंटिलेटर पर हैं और अपने जीवन के लिए जूझ रहे हैं।

मार्टिन की पत्नी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पत्र लिखकर मदद मांगी थी जिसके बाद बोर्ड की तरफ से 5 लाख रुपये की मदद दी गई थी। इसके अलावा बड़ौदा क्रिकेट संघ ने भी आगे आकर 3 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। बड़ौदा क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय पटेल मार्टिन के परिवार की मदद करने वाले पहले लोगों में से थे।

इसके अलावा पटेल को टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री से भी मदद का आश्र्वासन मिला है, जो इस समय आगामी श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड में हैं। मार्टिन के परिवार की मदद के लिए जहीर खान, इरफान पठान, युसूफ पठान और मुनाफ पटेल भी आगे आए हैं। भारत के लिए दस वनडे मैच खेलने वाले मार्टिन ने सितंबर 1999 में गांगुली की कप्तानी में पांच और सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में पांच मैच खैलते हुए 22.57 के औसत से 158 रन बनाए थे।