जैसलमेर। प्रदेश के खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि गौवंश में आई महामारी के समय गौवंश को बचाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
जैन भाया आज यहां आयोजित जिला अधिकारियों, गौशाला प्रतिनिधियों एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गौवंश को बचाने के लिए बहुत ही संवेदनशील है एवं उन्होंने इस महामारी में गौवंश को बचाने के लिए हर स्तर पर उपचार के पुख्ता प्रबन्ध किए हैं।
उन्होंने कहा कि गौवंश को बचाने के लिए हमें दवाईयों के साथ प्राचीन पद्धति के उपचार को भी काम में लेना है, जिससे की हम गौवंश को बचा सके, इसके लिए उन्होंने पशुपालकों को जागरूक कर बीमार पशुओं को फिटकरी के पानी, नीम के पतों के पानी से नहलाने एवं गुड का पानी पिलाने की सलाह दें।
उन्होंने जैसलमेर में जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग की टीम द्वारा लम्पी स्किन डिजीज में गौवंश को बचाने के लिए किए गए उपचार प्रबन्धन की भी सराहना की एवं निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर जो भी पशु इस बीमारी से ग्रसित हैं, उसकों बचाने का भरसक प्रयास करें।