अजमेर। सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय जागृति मंच ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान विभाग मंत्री शकुन्तला रावत से मुलाकात कर उनसे स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में संस्था की ओर से सावित्रीबाई फूले के नाम पर प्रस्तावित बालिका छात्रावास के लिए सरकार की ओर निशुल्क भूमि आवंटन के संदर्भ में मांग पत्र सौंपा।
मंत्री रावत ने संस्था की मांग पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया साथ ही मौके पर मौजूद अजमेर कलक्टर प्रकाश राजपुरोत से इस बारे चर्चा की। इस अवसर पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष महेश चौहान, समाजसेवी मनीष मारोठिया भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि उद्योग मंत्री रावत इन्वेस्ट राजस्थान समिट के संबंध में अजमेर संभाग के विधायकों से विचार-विमर्श के लिए एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आई थी।