Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लबरेज रही सावित्री बाई फुले जागृति मंच की वार्षिक मीटिंग - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लबरेज रही सावित्री बाई फुले जागृति मंच की वार्षिक मीटिंग

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लबरेज रही सावित्री बाई फुले जागृति मंच की वार्षिक मीटिंग

0
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लबरेज रही सावित्री बाई फुले जागृति मंच की वार्षिक मीटिंग


अजमेर।
महिला दिवस के उपलक्ष्य में सावित्री बाई फुले जागृति मंच के तत्वावधान में रविवार को गढवाल पैलेस में वार्षिक मीटिंग और रंगारंग सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बडी संख्या में मंच की सदस्य महिलाएं मौजूद रहीं।

मंत्र की प्रवक्ता ममता चौहान ने बताया कि पूर्वाहन 11 बजे से रोचक गीत, संगीत, नृत्य तथा मनोरंजक खेलों का सिलसिला दोपहर एक बजे तक चलता रहा। इसके बाद माली समाज की नवनिर्वाचित महिला पार्षदों का सम्मान किया गया। पहली बार पार्षद निर्वाचित हुईं बीना टांक ने अपनी और से मंच को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

मंत्र अध्यक्ष सुनीता चौहान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही आगामी साल की कार्ययोजना की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस साल भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की प्रतिमा हर गर्ल्स स्कूल व गर्ल्स कॉलेज में स्थापित किए जाने की सरकार से मंजूरी मिले इसके लिए प्रयास शुरू किए जाएंगे।

इसके अलावा अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर ज्योतिबा फुले के साथ ही सावित्री बाई फुले की प्रतिमा भी स्थापित किए जाने के लिए मंच प्रशासनिक स्तर पर चर्चा के लिए कमेटी का गठन करेगा।

आगामी 10 मार्च को सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि के मौके पर मंच की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद फुले दंपती को देश के सबसे बडे सम्मान भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

चौहान ने बताया कि मंच की ओर से जरूरतमंद परिवारों को सहयोग प्रदान किए जाने की परंपरा को आगे बढाते हुए मंच की ओर से इस बार एक ब्राहृमण परिवार की एक विवाह योग्य युवती के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया गया।

इस अवसर पर रामकन्या गहलोत, राजकुमारी टांक, एडवोकेट बबीता टांक, इंदू अजमेरा, रेखा गहलोत, माया चौहान, सरिता चौहान, सुशीला चौहान, सुमन भाटी, आशा सांखला, उर्मिला मारोठिया, पार्षद बीना टांक, रेनू चौहान, किरण गढवाल, लीला टांक, रेखा चौहान, भावना चौहान, मधु चौहान, बीबीता चौहान, विजय लक्ष्मी सिसोदिया, गायत्री टांक, नीतू गहलोत, श्यामा चौहान समेत बडी संख्या में मंच की सदस्य मौजूद रहीं।