सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में बौंली के रतनपुरा गांव में हुए अग्निकांड के एक दर्दनाक हादसे में आठ महीने के एक मासूम बच्चे की जलकर मौत हो गई तथरा उसकी मां गम्भीर रूप से झुलस गई।
छप्परपोश घर मे लगी इस आग में एक बाइक, बछड़ा और घर का पूरा सामान भी जलकर राख हो जाने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम रतनपुरा गांव में दिलखुश कुम्हार और हंसराज कुम्हार के घर पर आग लग गई।
दिलखुश की पत्नी तुलसा खेत पर बने छप्पर के पास मूंगफली चुन रही थी। छप्पर में उसका 8 महीने का बेटा अमन सो रहा था। आग लगते देख वह अपने बच्चे को बचाने भागी और झुलस गई।
चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और पानी डालकर आग को बुझाया। झुलसे बच्चे और महिला और सीएचसी बौली लेकर गए। मगर तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। छप्पर पोश के पास ही बने अस्थाई चूल्हे से आग लगने की सम्भावना जाहिर की गई है लेकिन आगजनी के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।
पटवारी रिपोर्ट के अनुसार आगजनी में बाइक, बछड़ा, मूंगफली, अनाज और घरेलू सामान सहित लगभग दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।