सवाई माधोपुर। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर राजस्थान के सवाई माधोपुर में निजामुद्दीन-बांद्रा एक्सप्रेस रेलगाडी के शौचालय से एक व्यक्ति का शव रेेलवे पुलिस ने बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलगाडी के जेसी कोच के शौचालय में पंखे से साफी (तौलिये) का फंदा बना फांसी लगा आत्महत्या करने वाले इस अज्ञात यात्री की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
तलाशी के दौरान मृतक के पास हजरत निजामुद्दीन से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी का टिकट एवं एक आधार कार्ड मिला है लेकिन आधार कार्ड पर फोटो साफ नहीं होने से मृतक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। आधार कार्ड में संतोष कुमार पुत्र दुर्गई निवासी खजरी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश लिखा हुआ है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक गलत ट्रेन में बैठ कर सवाईमाधोपुर पहुंच गया। लेकिन उसके सुसाइड करने के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मजदूर जैसे दिखने वाले इस युवक के शव के बारे में ट्रेन स्टॉफ को पता चलने पर ट्रेन को पहले गंगापुर स्टेशन पर रुकवाया गया। मामले की जांच के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रेन को सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया।