Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सवाईमाधोपुर में महावर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित - Sabguru News
होम Latest news सवाईमाधोपुर में महावर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

सवाईमाधोपुर में महावर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0
सवाईमाधोपुर में महावर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

सवाईमाधोपुर। महावर विकास संस्था सवाई माधोपुर की ओर से रविवार को रेलवे संस्थान लोको में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता बद्री लाल महावर ने की।

प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश महावार ने बताया कि समारोह में सत्र 2021-22 के कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं NEET में चयनित छात्र-छात्राओं, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तथा नव नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर, माला पहनाकर 57 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

दसवीं कक्षा में देवेंद्र कुमार महावर आदर्श नगर बी ने सर्वाधिक अंक 95.83 परसेंट अंक प्राप्त किए, 12वीं कक्षा में भूमिका महावर गंगापुर सिटी ने सर्वाधिक अंक 93% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नातक में रोहित महावर लव कुश कॉलोनी सवाई माधोपुर से ने 76 पॉइंट 80% अंक प्राप्त किए। स्नातकोत्तर में योगेश कुमार महावर शिव कॉलोनी खेरदा सवाई माधोपुर में सर्वाधिक 66% अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान प्राप्त किया!

समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर लक्ष्मीनारायण महावर ने इस अवसर पर कहा कि समाज में अब बदलाव की बयार शुरू हो गई है और गांवों में भी बच्चे पढ़ने लगे हैं। शिक्षा से समाज का विकास संभव है।

विशिष्ट अतिथि एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश महावर, रामप्रसाद महावर, प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय कोली समाज, लल्लू लाल महावर महामंत्री जिला महावर विकास संस्था, बिशन लाल महावर कोषाध्यक्ष, निर्मला दहिया प्रदेश महामंत्री महिला विंग, प्रिया जगेनिया प्रदेश मंत्री महिला विंग, सागर वर्मा प्रदेश मंत्री युवा, सुनैना वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग, निर्मला वर्मा जिला अध्यक्ष कोटा महिला विंग, प्रदीप साक्य जिलाध्यक्ष बारां, लेखराज महावर जिलाध्यक्ष टोंक,
भूरालाल महावर संस्था संरक्षक, सोहन लाल महावर लेखाधिकारी आदि ने भी अपने विचार रखें।

सभी समाज बंधुओं की ओर इस आयोजन के लिए संस्था को तन, मन, धन से सहयोग करने पर सभी का आभार जताया गया। समारोह में 10वीं कक्षा के ऐसे छात्र छात्राओं जिन्होंने सत्र 2021-22 में 75% अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे, 12वीं कक्षा में उन छात्र-छात्राओं का आमंत्रित किया जिन्होंने 80 परसेंट या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। स्नातक एवं स्नातकोत्तर में उन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जिन्होंने 60% या उससे ऊपर अंक प्राप्त किए थे। इसी तरह नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों को आमंत्रित किया गया।

समारोह में खंडार, बोली, गंगापुर, बामनवास, गंगापुर, बरवाड़ा, मलारना, पिपलाई, बेहरावंडा, सवाई माधोपुर समेत राज्य के विभिन्न जिले से आए समाज के लोगों ने भाग लिया़। संस्था की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन राजेंद्र महावर एवं सह संचालन श्याम लाल महावर ने किया।