Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सावन के दूसरे सोमवार को ‘हर हर बम बम’ से गूंजा मनकामेश्वर महादेव मंदिर - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सावन के दूसरे सोमवार को ‘हर हर बम बम’ से गूंजा मनकामेश्वर महादेव मंदिर

सावन के दूसरे सोमवार को ‘हर हर बम बम’ से गूंजा मनकामेश्वर महादेव मंदिर

0
सावन के दूसरे सोमवार को ‘हर हर बम बम’ से गूंजा मनकामेश्वर महादेव मंदिर

अजमेर। देवाधिदेव महादेव के प्रिय मास श्रावण में दूसरे सोमवार और सोमवती अमावस्या के अदभुत संयोग पर अजमेर समेत जिलेभर में शिवालय ‘हर हर बम बम’ के उद्घोष से सारा दिन गूंजते रहे। महिला, पुरूष, बुजुर्ग और बच्चे सुबह सवेरे मंदिरों और शिवालयों में एक लोटा जल से शिव के अभिषेक को आतुर दिख रहे थे।

अजमेर शहर के प्रमुख शिवालयों समेत गांवों तक शिवमंदिरों में सुबह से ही शिवभक्तों की भारी भीड उमडने लगी। दिनभर भर जगह जगह सहस्त्रधारा का सिलसिला चलता रहा और शाम को घंटे घडियालों की गूंज के बीच आरती की गई। शिवभक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए और पवित्र जलाशयों से लाए गए जल से उनका अभिषेक किया। श्रद्धालु दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग और शमी पत्र समेत अन्य पूजन सामग्री को हाथों में लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए।

श्रावण माह के दूसरे सोमवार सोमवती अमावस्या के अदभुत संयोग में पंचशील नगर स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में ‘हर हर बम बम’ की गूंज के बीच सहस्त्रधारा का आयोजन रखा गया। व्रती महिलाओं ने जहां देवाधिदेव महादेव का दर्शन पूजन किया। जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शाम को महाआरती के बाद प्रसादी रखी गई।

इस अवसर पर डा राजेश खत्री, सबगुरु न्यूज के संपादक विजय सिंह मौर्य, नोटेरी पब्लिक बबिता टांक, गौ सेवक कबीरा सेन, प्रकाश जांगिड, पशु चिकित्सक दिलीप चौधरी समेत बडी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।