सिरसा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वह एटीएम जिनमें रात के समय कम ट्रांजेक्शन होते हैं, रात दस बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे।
एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी टीसी अरोड़ा ने कहा कि एक मई से बैंक के वह एटीएम रात के समय बंद रहेंगे जिनमें ट्रांजेक्शन की संख्या 25 से कम है।
अधिकारी के अनुसार यह निर्णय रात के समय एटीएम मशीनों से लूट की बढ़ रही वारदातों के मद्देनजर लिया गया है।