नयी दिल्ली | देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने सावधि जमाओं पर ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत तक कटौती किए जाने का ऐलान किया है। नयी दरें एक अगस्त से लागू होंगी।
बैंक ने सात दिन से 45 दिन की जमा पर ब्याज दर पौने छह प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दी है जबकि 46 दिन से 179 दिन की जमा पर इसे 6.25 प्रतिशत से कम कर 5.75 प्रतिशत किया गया है ।
एक सौ अस्सी दिन से 210 दिन पर जमाकर्ता को अब 6.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा । पहले यह 6.35 प्रतिशत था । बैंक ने 211 दिन से एक वर्ष के लिए ब्याज दर को 0.15 प्रतिशत घटकर 6.25 प्रतिशत और एक वर्ष से दो वर्ष के लिए सात प्रतिशत से कम कर 6.80 प्रतिशत किए जाने की घोषणा की है । दो से तीन वर्ष पर ब्याज दर पौने सात प्रतिशत से 6.70 प्रतिशत , तीन से पांच वर्ष पर 6.70 प्रतिशत से 6.60 और पांच से दस वर्ष के लिए 6.60 से साढ़े छह प्रतिशत कर दिया है ।
वरिष्ठ नागरिकों की सावधि जमा पर भी ब्याज दर में कमी की गई है।