नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने रिजर्व बैंक द्वारा नीतगत दरों को यथावत रखे जाने के बीच अपनी सीमांत लागत ब्याज दर (MCLR) में पांच आधार अंकों की कटौती करने के साथ ही जमा पर भी ब्याज दरों में 10 से 50 आधार अंकों की कमी कर दी है जिससे जमा पर कम रिटर्न मिलेगा।
बैंक ने शुक्रवार काे यहाँ बताया कि एमसीएलआर और जमा दरों में कमी 10 फरवरी से प्रभावी हो जायेगी। उसने कहा कि वर्ष 2019-20 में लगातार उसने नौंवी बार एमसीएलआर में कटाैती की है। इस कमी के बाद उसकी एमसीएलआर 7.85 प्रतिशत हो जायेगी जो सभी अवधि के ऋण के लिए प्रभावी होगी। अभी एमसीएलआर 7.90 प्रतिशत है।
उसने कहा कि तंत्र में तरलता बढ़ने के मद्देनजर दो करोड़ रुपए से कम के रिटेल टर्म डिपोजिट पर ब्याज दर में 10 से 50 आधार अंक और दो करोड़ रुपए से अधिक के बड़े टर्म डिपोजिट पर ब्याज में 25 से 50 आधार अंक तक कटौती की गई है जो 10 फरवरी से प्रभावी हो जाएगी।