नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 16500 एटीएम से योनो कैश के जरिये कार्डलेस निकासी की घोषणा की है।
बैंक ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि देश के पहले ओमनी चैनल बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म योनो एसबीआई ने 16500 से अधिक एटीएम से कैशलेस निकासी के लिए योनो कैश लॉन्च किया है। इसके साथ ही यह सेवा पेश करने वाला एसबीआई देश का पहला बैंक बन गया है। योनो कैश सेवा के लिए सक्षम एटीएम की पहचान अब योनो कैश प्वाइंट के रूप में होगी।
बैंक ने कहा कि ग्राहक योनो ऐप पर नकद निकासी की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं और लेनदेन के लिए छह अंकों का योनो कैश पिन सेट कर सकते हैं। उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से लेनदेन के लिए छह अंकों रेफरेंस कोड मिलेगा जिसका उपयोग अगले 30 मिनट में कर योनो कैश प्वाइंट पर पिन और रेफरेंस कोड से लेनदेन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।