मुंबई। देश के अग्रणी वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोमवार को नये वर्ष का तोहफा देते हुए बाह्य बेंचमार्क आधार दर (EBR) में चौथाई प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है । इसका फायदा मौजूदा आवास रिण उपभोक्ताओं और लघु एवं मध्यम श्रेणी (MSME) के कारोबारियों को भी मिलेगा।
बैंक ने आज कहा कि उसने मौजूदा 8.05 प्रतिशत EBR को 0.25 प्रतिशत घटाकर 7.80 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें एक जनवरी 2020 से लागू होंगी। बैंक के इस निर्णय से नया आवास रिण की दर 7.90 प्रतिशत से शुरु होगी जो पहले 8.15 प्रतिशत थी ।
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए पांचवीं द्वैमासिक मौद्रिक एवं रिण नीति की समीक्षा दिसंबर में की थी । एसबीआई पहला बैंक है जिसने इसके बाद से ब्याज में कटौती की है।
केंद्रीय बैंक ने आवास रिण निर्धारित करने के लिए बैंकों को चालू वित्त वर्ष के प्रारंभ यानि अप्रैल-19 से बाह्य बेंचमार्क को उपयोग में लाने का निर्देश दिया था। इससे पहले बैंक गृह रिण तय करने के लिए एक आंतरिक बेंचमार्क (धन उगाही की सीमांत लागत) का इस्तेमाल करते थे।