Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SBI ने न्यूनतम बैलेंस नहीं बनाए रखने पर शुल्क घटाया - Sabguru News
होम Breaking SBI ने न्यूनतम बैलेंस नहीं बनाए रखने पर शुल्क घटाया

SBI ने न्यूनतम बैलेंस नहीं बनाए रखने पर शुल्क घटाया

0
SBI ने न्यूनतम बैलेंस नहीं बनाए रखने पर शुल्क घटाया
SBI reduces minimum balance charges to Rs 15 from up to Rs 50 earlier
SBI reduces minimum balance charges to Rs 15 from up to Rs 50 earlier
SBI reduces minimum balance charges to Rs 15 from up to Rs 50 earlier

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने खाते में न्यूनतम बैलेंस से कम पैसे होने पर लगने वाले शुल्क में 75 प्रतिशत तक की कमी करने की घोषणा की है, नई दरें 1 अप्रेल से लागू की जाएंगी।

बैंक ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में, जहां न्यूनतम बैलेंस एक हजार रुपए है, सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत की कटौती की गई है। पहले इन इलाकों में खाते में जमा औसत राशि न्यूनतम बैलेंस के 50 प्रतिशत तक रह जाने पर 40 रुपए, 25 प्रतिशत तक रह जाने पर 30 रुपए और 25 प्रतिशत से कम होने पर 20 रुपए प्रति माह शुल्क लगता था। अब इन्हें घटाकर क्रमश: 10 रुपए, 7.50 रुपए और पांच रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।

अर्द्धशहरी इलाकों में न्यूनतम बैलेंस दो हजार रुपए है। इन इलाकों में जमा राशि न्यूनतम बैलेंस के 50 प्रतिशत तक रह जाने पर अब 20 की जगह 7.50 रुपए, 25 प्रतिशत तक रह जाने पर 30 की जगह 10 रुपए और 25 प्रतिशत से कम होने पर 20 की जगह 7.50 रुपए प्रतिमाह शुल्क लगेगा।

महानगरीय और शहरी क्षेत्र में न्यूनतम बैलेंस तीन हजार रुपए है। बैलेंस न्यूनतम बैलेंस के 50 प्रतिशत तक रह जाने पर शुल्क 30 रुपए से घटाकर 10 रुपए, 25 प्रतिशत तक रह जाने पर 40 रुपए से घटाकर 12 रुपए और 25 प्रतिशत से कम होने पर 50 रुपए से घटाकर 15 रुपए प्रति माह शुल्क का प्रावधान किया गया है। बैंक न्यूनतम बैलेंस की सीमा घटाने पर भी विचार कर रहा है, लेकिन अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है।