मऊ । अनुसूचित जाति / जनजाति संशोधन विधेयक को लेकर जारी विरोध के बीच उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि दशकों पुराने कानून में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है।
मौर्या ने रविवार देर शाम पत्रकारों से कहा कि इस कानून से कोई भी व्यक्ति बेवजह परेशान नहीं हो सकता। लेकिन दलित उत्पीड़न करने वाले बच भी नहीं सकते हैं।
सहयोगी मंत्री और सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर द्वारा एससी/एसटी एक्ट सहित तमाम मुद्दों पर सरकार के खिलाफ बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि वह लगातार चर्चाओं में बने रहने और अपनी पार्टी को जिन्दा रखने के लिए तरह तरह के अनाप शनाप बयान देने का काम करते है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाया गया गठबंधन नाजायज एवं उद्देश्यविहीन है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इन्हें जनता गंभीरता से नहीं लेने वाली है। कांग्रेस समेत 21 पार्टियो के भारत बन्द को चुनावी नौटंकी बताया और कहा कि 2019 में भाजपा को 2014 से भी बड़ी जीत हासिल होने वाली है।