भोपाल। सोशल मीडिया में कथित तौर पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव पीसी मीणा का आज रात स्थानांतरण कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस मीणा को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल में संचालक पदस्थ किया गया है। वरीयता को देखते हुए राज्य सरकार ने मीणा के पद को राजस्व मंडल के अध्यक्ष पद के समकक्ष घोषित किया है।
मीणा 1984 बैच के सीनियर अधिकारी हैं और अगले वर्ष उन्हें सेवानिवृत होना है। एसीएस प्रभांशु कमल को सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। वीडियो में पीसी मीना जैसा व्यक्ति नजर आ रहा है। वो पीसी मीना ही हैं, उनका हमशक्ल या जुड़वा भाई यह तो जांच के बाद पता चलेगा परंतु फिलहाल मीना को हटा दिया गया है। इस वीडियो के बाद से ही राज्य के प्रशासनिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
यह वीडियो शनिवार देर रात वायरल हुआ था जो कि रविवार को यह दिनभर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास जब सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो की जानकारी पहुंची तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश दे दिए थे।
उधर, मीना ने अपनी छुट्टी तीन अगस्त तक के लिए बढ़ाने का आवेदन मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचा दिया। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सोमवार को कार्यालय आना था।