Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Scene cleares after polling in muncipal election in sirohi district - Sabguru News
होम Breaking मतदान संपन्न, जानिए कहां किसका बोर्ड बनने की संभावना

मतदान संपन्न, जानिए कहां किसका बोर्ड बनने की संभावना

0
मतदान संपन्न, जानिए कहां किसका बोर्ड बनने की संभावना
सिरोही में मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों को अज्ञात स्थान पर भेजते विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही के भाटकड़ा में मतदान के दौरान मतदान केंद्र के बाहर एकत्रित लोग।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले के पांच नगर निकायों में से चार निकायों में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। सिरोही व शिवगंज के 35-35 और माउण्ट आबू व पिण्डवाड़ा के 25-25 वार्डों में मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया।

मतदान के दौरान जो माहौल था उसके अनुमान से सिरोही, शिवगंज और माउण्ट आबू में कांग्रेस तो पिण्डवाड़ा में भाजपा को अच्छा फायदा होगा। निर्दलीयों की मदद से दोनों पार्टियां बोर्ड पर काबिज होने की कवायद में हैं। ऐसे में मतदान समाप्त होते ही कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीयों को भी अपने कब्जे में लेकर अज्ञात स्थानों पर भेज दिया है। इन्हें मतगणना के दौरान वापस लाया जाएगा। जो जीतेगा उसे फिर से 26 नवम्बर को निकाय प्रमुख के चुनाव तक बाड़ेबंदी में रखा जाएगा।

सिरोही में मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों को अज्ञात स्थान पर भेजते विधायक संयम लोढ़ा।

-जिले में 71.36 प्रतिशत मतदान
चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार सिरोही जिले में कुल 71.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। माउण्ट आबू में 78.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया वहीं सिरोही में सबसे कम 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शिवगंज में सबसे ज्यादा 74.03 प्रतिशत और पिण्डवाड़ा में 70.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सिरोही नगर परिषद में 31 हजार 68, शिवगंज में 21 हजार 657, 16 हजार 680 तथा माउण्ट आबू में 13 हजार 479 मतदाता हैं।
-कांग्रेस के प्रत्याशियों को भेजा अज्ञात स्थान पर
सिरोही में कांग्रेस के प्रत्याशियों को एक जगह एकत्रित करके अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया। विधायक संयम लोढ़ा के निर्देशानुसार सिरोही के सभी 35 वार्डों के कांग्रेस प्रभारी मतदान पूर्ण होने के बाद प्रत्याशियों को लेकर शांति नगर स्थित कांग्रेस के वार रूम में पहुंचे।

यहां पर अलग-अलग वाहनों से प्रत्याशियों को अज्ञात स्थान भेज दिया गया। हर प्रत्याशी की एंट्री की गई। सभी प्रत्याशियों को 19 नवम्बर को मतगणना के दिन तक अज्ञातवास में रखा जाएगा। विजयी प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर लाकर शपथ दिलवाई जाएगी। इसके बाद फिर 26 नवम्बर को सभापति के चुनाव तक इन्हें फिर से अज्ञात वास में रखा जाएगा।