अजमेर। द इंडसइंड फाउंडेशन मुंबई (हिंदुजा ग्रुप) के सहयोग से सिंधी समाज महासमिति अजमेर द्वारा स्कूली बच्चों के लिए स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम रसोई बैंक्वेट हॉल स्वामी कॉन्पलेक्स में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 13 स्कूली बच्चों को स्कॉलरशिप के चेक भेंट किए गए।
कार्यक्रम की मुख्या अतिथि माहेश्वरी गोस्वामी ने कहा कि कम्पटीशन के ज़माने में इस स्कालरशिप के जरिये बच्चों को पढाई में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने इंदुजा ग्रुप के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया। स्वामी हिरदाराम जी की प्रेरणा से बच्चों के भविष्य के बारे में चिंता करने वाली महासमिति को शुभकामनाएं दीं।
इंडसइंड बैंक के अधिकारी उज्जवल सिंह ने स्कूली छात्र सुविधा के अनुसार बच्चों को जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बताई। अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए समिति हमेशा सभी के साथ मिलकर आगे बढाने का कार्य लगातार पिछले 10 वर्षो से लगातार कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव हरी चन्दनानी ने किया। इस अवसर पर संस्था के आशीष जैन, दिनेश मूरजानी, सनी खानचंदानी, प्रेम केवलरामानी, रमेश टिलवानी, हरिसुन्दर स्कूल से रूकमणि उपस्थित थे।