लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल,कालेज, माल सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स अब आगामी 2 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
इसके अलावा सीबीएससी और आईसीएससी की हो रही परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अघ्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पहले सरकार ने सभी स्कूल-कालेज को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया था।
यूपी रेरा ने भी कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक सुनवाई स्थगित की। कैबिनेट बैठक के दौरान कोरोना के चलते यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी हुआ है। इस दौरान पर्यटक स्थल सिर्फ साफ सफाई के लिए खुलेंगे। तहसील दिवस व जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक नहीं होंगे।
कैबिनेट की बैठक के बाद सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि निजी क्ष्रेत्र के लोगों को घर से काम करने को कहा गया है। प्रवक्ता ने कहा कि सभी धर्म स्थल को भी बंद करने को कहा गया है। मंदिर ,मस्जिद और गुरूद्धारों में भीड़ नहीं हो इसके लिये धर्म गुरूओं से अपील की गई है।
इसके अलावा धरना ,प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार संक्रमित लोगों का मुफ्त इलाज करेगी।