उदयपुर। उदयपुर के पास कुराबड़ में आज रेलवे अंडरपास में जमा पानी के कारण एक स्कूल बस फंस गई। बस में सवार एक दर्जन से अधिक बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर विद्या मंदिर स्कूल की बस कुराबड़ से बच्चों को लेकर उदयपुर आ रही थी कि वह सुबह करीब सात बजे कुराबड़ में चांसद गांव के खारवा में रेलवे अंडरपास से निकलते समय उसमें जमा पानी में फंस गई।
बस में चौदह बच्चे सवार थे। बस के पानी में फंस जाने से बच्चे डर गए और चीख पुकार करने लगे, इस पर आस पास के ग्रामीण मौके पर आए और उन्होंने बच्चों को अपने कंधों पर बिठाकर पानी के बाहर सुरक्षित निकाला। इस दौरान बच्चे करीब दो-ढाई घंटे पानी में फंसे रहे।बाद में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बस को खींचकर पानी के बाहर निकाला।